राजस्थान की 15 वीं विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने नव निर्वाचित मंडावा से विधायक रीटा चौधरी और खींवसर से आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल को शपथ दिलाई गई। इसके बाद दिवंगत नेताओं को शोक अभिव्यक्त किया गया।
इस सत्र में सभी विधायक संविधान दिवस और संविधान के मूल कर्तव्यों पर विधायक चर्चा की है। पहले दिन प्रश्नकाल, शून्यकाल या स्थगन प्रस्ताव आदि नहीं होंगे।
राजस्थान विधानसभा के विशेष सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई शपथ