उन्नाव की रेप पीड़िता के पिता ने मांग की है कि उसकी बेटी के आरोपियों को वैसे ही 'गोली मार देनी चाहिए', जैसे तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार को चार रेप आरोपियों के एनकाउंटर में मार गिराया. पीड़िता ने शुक्रवार शाम को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पीड़िता के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं सरकार और प्रशासन से बस यही चाहता हूं कि जैसा हैदराबाद में हुआ, वैसे ही आरोपियों को फांसी दे दी जाए या गोली मार दी जाए. मैं लालची नहीं हूं. मैं कोई मकान नहीं बनवाना चाहता. मुझे कुछ नहीं चाहिए.'
पीड़िता के भाई ने अपनी बहन के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों का भी वही हश्र होना चाहिए जो 'उसकी बहन ने झेला.' उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'उसने मुझसे मिन्नत की कि भाई मुझे बचा लो. मैं बहुत दुखी हूं कि मैं उसे बचा नहीं सका.'