दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ मुंबई गया मनोहर, तब मजाक उड़ाते थे लोग, अब फिल्मों व टीवी सीरियलों में निभा रहा किरदार

क किसान के बेटे का मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज तक सफर करना भी मुश्किल होता है लेकिन सामराऊ गांव के मनोहरसिंह ने अपने हुनर से न केवल बहुत कम समय में वहां जगह बना ली बल्कि कई नामी सितारों के साथ काम कर रहा। मनोहरसिंह के माता-पिता किसान हैं, लेकिन उस पर एक्टिंग का भूत सवार था। वह अपनी पढ़ाई के साथ एक्टिंग के वीडियो बनाता और सोशल मीडिया पर वायरल करता रहता था। जब वह दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था तो मुंबई से कॉल आया। उसे वहां पर काम करने के लिए बुलाया गया। मुंबई में मनोहर के दोस्त के पिताजी रहते थे। इसीलिए उनके सहयोग से वह मुंबई चला गया, लेकिन काम फिर भी नहीं मिला। उसे पहले तो भाषा की समस्या रही। इस पर उसने तीन महीने भाषा सीखी। उसका जुनून देखकर फिल्म इंडस्ट्रीज के लोगों ने उसे मौका दिया। अब वह कई हिंदी सीरियलों व फिल्मों से जुड़ चुका है।

मनोहर अल्लादीन सीरियल में भी किरदार निभा रहा है।

अब टीवी पर देख गांव के लोग भी कर रहे फोन

मनोहरसिंह ने बताया कि जब मेरे पास मुंबई से कॉल आया तो मैंने गांव में यह बात बताई। इस पर लोग उसका मजाक बनाने लगे। बोले-वहां तुम्हें कौन पहचानता है, काम कहां से मिलेगा? हां, तुम घूमकर आ जाओ। इन सब बातों से वह हताश नहीं हुआ। तब उन लोगों के कहने से रुक जाता तो उसका सपना अधूरा रह जाता। अब वे लोग कॉल करके कह रहे हैं कि आज हमने तुम्हें टीवी पर देखा। इससे खुशी हुई। मनोहर अब तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में प्रोफेसर का किरदार निभा चुका है। हिंदी फिल्म छिछोरे में भी अभिनय किया। हिंदी सीरियल मन मोहिनी विद्या, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, शॉर्ट फिल्म में इंस्पेक्टर की भूमिका की। इन दिनों हिंदी सीरियल अल्लादीन में काम कर रहा है। मनोहरसिंह के माता-पिता सामराऊ गांव में खेती करते हैं। उनके पिता बागसिंह ने बताया कि हमने अभी तक जोधपुर शहर भी सही ढंग से नहीं देखा, लेकिन बेटे ने अपनी प्रतिभा से मुंबई का रास्ता अख्तियार कर लिया है। अभी तक फिल्मों में छोटे-मोटे काम करता है, लेकिन एक दिन हमें भी मुंबई की सैर कराएगा।