दल्ले खां की चक्की स्थित बाबा रामदेव मंदिर रोड की घटना
क्राइम रिपोर्टर . जोधपुर| देवनगर थाना इलाके के मसूरिया की दल्ले खां की चक्की स्थित बाबा रामदेव मंदिर रोड पर सोमवार दोपहर वृद्धा के गले से सोने की चेन छीन बदमाश भाग गए। वह चिल्लाई, लेकिन कोई मदद को नहीं पहुंचा। वृद्धा अपनी पोती को ट्यूशन छोड़ घर की तरफ लौट रही थी।
सूचना पर देवनगर पुलिस और चेतक गाड़ी मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। देर रात तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। मामले को लेकर मसूरिया निवासी धीरज की ओर से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उनकी मां राधा देवी दोपहर को बच्ची को ट्यूशन छोड़ घर की ओर लौट रहीं थीं। तभी एक बाइक पर दो बदमाश उनके नजदीक आए और गले में पहनी एक तोला वजनी सोने की चेन छीन भाग निकले। देवनगर थानाधिकारी सत्यप्रकाश विश्नोई ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पोती को ट्यूशन छोड़ घर लौट रहीं वृद्धा के गले से सोने की चेन छीन भागे बदमाश