डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने फोनपे एटीएम लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि पहले छोटे पैमाने पर दिल्ली-एनसीआर में इसकी शुरूआत की गयी है। नई सेवा के तहत दुकानदार कंपनी के ग्राहकों के लिए एटीएम के रूप में कार्य करेंगे। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
कैसे काम करेंगे ये फोनपे एटीएम
अब वैसे ग्राहक जिन्हें नकदी की जरूरत है वे केवल फोनपे ऐप के स्टोर टैब पर पास के दुकानों में उपलब्ध फोनपे एटीएम का पता कर सकते हैं। ऐप के 'निकासी' बटन पर क्लिक करने संबंधित दुकानदार को उतना पैसा ट्रांसफर करेंगे जितना उन्हे नगद चाहिए। राशि ट्रांसफर होने के बाद, व्यापारी ग्राहक को ट्रांसफर की गई राशि के बराबर नकद देगा। ग्राहक इस सुविधा के जरिए एक दिन में 1 हजार रुपए निकाल सकेंगे।
ब्रिक्स देशों में सबसे कम भारत में
इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के मुताबिक, ब्रिक्स देशों (ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) में सबसे कम एटीएम भारत में ही हैं। यहां प्रति 1 लाख लोगों पर सिर्फ 22 एटीएम हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका में 68, चीन में 81 और ब्राजील में 107 एटीएम हैं। ब्रिक्स देशों में प्रति एक लाख लोगों पर सबसे अधिक 164 एटीएम रूस में हैं। यह आंकड़ा चीन को छोड़कर अन्य देशों के लिए 2017 का है, चीन के लिए यह आंकड़ा 2016 का है।
2018-19 कारोबारी साल में 4,856 एटीएम हुए कम
एक रिपोर्ट के मुताबिक एटीएम की संख्या 2017-18 में जहां 1,302 घटी, वहीं 2018-19 में इसमें 4,856 की गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले के 8 सालों में देश में एटीएम की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी। गत एक दशक में एटीएम की संख्या में सर्वाधिक 46,041 की बढ़ोतरी 2013-14 में दर्ज की गई थी।